Rahul Gandhi security breach News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo Yatra) में थ्री-लेयर सुरक्षा घेरा तोड़कर एक युवक के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गले लगाने की घटना चर्चा में है. इसे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता की सुरक्षा में चूक बताया जा रहा है. खबरें हैं कि पंजाब (Punjab) में राहुल की सुरक्षा में 35 मिनट में 2 बार चूक हुई.


पहली घटना होशियारपुर में दसूहा के पास सुबह 8.05 बजे जालंधर-पठानकोट रोड की है, जहां एक युवक राहुल गांधी का थ्री-लेयर सिक्‍योरटी क्रॉस करते हुए सीधे राहुल के पास पहुंच गया और उन्हें गले लगा लिया. यह देख पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आगे बढ़े और युवक को पीछे धकेल दिया. सुरक्षाकर्मी भी यह देख युवक की तरफ लपके. इसके बाद दूसरी चूक सुबह 8.40 बजे की बताई जा रही है.


पंजाब पुलिस ने कहा- सुरक्षा में चूक नहीं हुई


इन घटनाओं पर पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) का बयान आया है. दोनों का कहना है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. पंजाब में होशियारपुर के लॉ एंड ऑर्डर विंग आईजीपी जीएस ढिल्लों ने कहा, ''वहां जो युवक राहुल गांधी से मिला...उसकी पहले ही जांच की जा चुकी थी. हमें नहीं लगता कि राहुल की सुरक्षा में कोई चूक हुई. हमने पूरे घटनाक्रम पर नजर डाली तो पाया कि जिस युवक ने वहां राहुल गांधी को गले लगाया, उसे उन्‍होंने ही बुलाया था.






CRPF के DG बोले- राहुल के पास Z+ सिक्‍योरिटी है


सीआरपीएफ (CRPF) के DG सुजॉय लाल थाउसेन ने दिल्ली में कहा कि जिस लीडर (राहुल गांधी) के Z+ सिक्‍योरिटी है उसे सुरक्षा देना राज्य की जिम्मेदारी है. सुजॉय ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि वहां की पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर दिए होंगे. सुरक्षा करने में हम कसर नहीं छोड़ते. हमारे जवान इस जिम्मेदारी को ठीक तरीके से निभाते हैं''.


सुजॉय बोले, ''यदि आप इस पूरे घटनाक्रम को देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि सुरक्षा घेरा पार करने वालों की ठीक से तलाशी और जांच की गई. थ्री-लेयर सिक्‍योरिटी में किसी खतरे की गुंजाइश नहीं है.






राहुल गांधी ने कही यह बात


वहीं, घटना पर राहुल गांधी का बयान भी आया है. एक युवक के अचानक आकर गले मिलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, ''मुझे वो शख्स नज़र आ रहा था, जो मुझे गले लगाने आया था. पता नहीं आप इसे चूक क्यों कह रहे हैं. मैं बता रहा हूं कि यात्रा के दौरान लोगों में बहुत उत्साह होता है, तो इसलिए ऐसा हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच की थी. वह मुझसे मिलने के लिए उत्साहित था.''


यह भी पढ़ें: हिमाचल में हार के बावजूद जेपी नड्डा ही बीजेपी के बॉस, ये साल उनके लिए है 'अग्निपथ'