Bharat Jodo Yatra Rajasthan: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में इस समय राजस्थान से गुजर रही है. इस यात्रा के दौरान अब तक राहुल गांधी की कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. कभी वे फुटबॉल खेलते नजर आते हैं, तो कभी बच्चों को गोद में लिए. अब राजस्थान से भी गुरुवार (15 दिसंबर) को यात्रा के दौरान की राहुल गांधी की एक और दिलचस्प फोटो आई है. इस फोटो में उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी हैं.
इस फोटो में राहुल गांधी और अशोक गहलोत एक किसान परिवार के साथ मशीन पर कुट्टी काटते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी एक बैलगाड़ी पर बैठे हुए भी नजर आए थे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को अपने सौवें दिन में प्रवेश करने वाली है. ये यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर चुकी है. ये पदयात्रा राजस्थान में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
आठ राज्यों से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा
इस यात्रा के दौरान राहुल अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्मी सितारों से लेकर अकादमिक विशेषज्ञों तक, विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां भी समय-समय पर उनके साथ कदमताल करती नजर आई हैं. भारत जोड़ो यात्रा अब तक आठ राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है. यह यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में दाखिल होगी और फिर लगभग आठ दिनों के विश्राम के बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब से गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी.
राहुल गांधी के साथ कई हस्तियों ने की पदयात्रा
इस यात्रा में समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने हिस्सा लिया है, जिनमें पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टीवी जगत की हस्तियां शामिल हैं. इन हस्तियों के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन जैसे कई दिग्गज भी समय-समय पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पदयात्रा करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें-