Bharat Jodo Yatra Container: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को दो दिन बीत चुके हैं. 150 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई है. यात्रा का नेतृत्व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर रहे हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा में मौजूद यात्रियों के सोने के लिए कंटेनरों में विशेष व्यवस्था की है. ये कंटेनर पूरी यात्रा के दौरान साथ ही रहेंगे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि राहुल गांधी और पार्टी की महत्वाकांक्षी 'भारत जोड़ी यात्रा' में शामिल कांग्रेस के करीब 230 'पदयात्री' ट्रकों पर लगे 60 कंटेनरों में रात बिताएंगे. इन ट्रकों को रोजाना एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा.






कंटेनर को लेकर जयराम रमेश ने बताया कि इनके अंदर कोई टीवी नहीं लगा है और सिर्फ एक पंखा है. उन्होंने कहा, "हम कल से कंटेनरों में रह रहे हैं. 60 कंटेनर हैं जिनमें लगभग 230 लोग रहते हैं. हर दिन कंटेनर नई जगह पर चले जाएंगे. कुछ कंटेनर में एक बेड, कुछ में दो बेड, कुछ में चार बेड और कुछ में 12 बेड लगाए गए हैं."


क्या कंटेनरों में एसी भी हैं?


पार्टी महासचिव ने बताया कि राहुल गांधी भी बुधवार रात से कंटेनर में ही रह रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन पैनल के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने कहा कि कंटेनर रेलवे स्लीपर डिब्बों की तरह हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या कंटेनरों में एयर कंडीशनर हैं, सिंह ने कहा कि ऐसे मौसम में एसी का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.


कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो


कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कंटेनरों का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आप कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कंटेनर के पास आराम करते हुए देख सकते हैं. कैप्शन में लिखा है- "विश्राम है, विराम नहीं! ये है हमारे यात्रियों का रैन बसेरा जो शिविर में बैठ कर भी सुबह की राह देख रहे हैं. जज़्बा है, फिर उठ चलने का, भारत जोड़ने का."


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: नाबालिग दलित रेप पीड़िता के साथ थाने में पुलिसवालों की बेशर्मी, बेल्ट और लात से की पिटाई, तीन सस्पेंड


ये भी पढ़ें- UNDP Report: संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में इन पड़ोसी देशों से पीछे है भारत, मिला 132वां रैंक