Bharat Jodo Yatra Closing In Jammu Kashmir: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का सोमवार (30 जनवरी) को समापन हो गया. समापन के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया है कि वे लोगों के दर्द को नहीं समझते हैं.
इस दौरान राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या का दौर भी याद किया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद सुरक्षाकर्मियों और आम नागरिकों के परिवारों पर इस तरह के हमलों को रोकना है. इसके अलावा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की थीम के साथ -साथ नफरत को लेकर भी बात की और सत्ता पक्ष पर निशाना साधा.
क्या कहा राहुल गांधी ने?
भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने कहा, “मुझे पता है कि नफरत क्या होती है, मैंने इसे देखा है. जिन्होंने इसे नहीं देखा है उन्होंने मोदी, अमित शाह और आरएसएस जैसी नफरत का सामना किया है, मैं गारंटी दे सकता हूं, बीजेपी का कोई नेता इस तरह नहीं चल सकता क्योंकि वो डर जाते हैं.” इसके अलावा उन्होंने दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की दर्दनाक हत्या को भी याद किया.
अपनी दादी और पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल या आरएसएस जैसे नफरत फैलाने वाले ये दर्द नहीं समझ सकते, लेकिन सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर के लोग समझेंगे. मैं समझ सकता हूं कि सेना के जवानों के बच्चों, जम्मू-कश्मीर के परिवारों के साथ क्या होता है.”
‘दादी और पिता की मौत की सूचना फोन पर मिली’
सशस्त्र बलों और कश्मीर के आम लोगों को एक संदेश में राहुल ने बताया कि कैसे उन्हें इंदिरा और राजीव गांधी की मौत के बारे में फोन पर सूचित किया गया था. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि सेना के जवानों के बच्चों, परिवारों के साथ क्या हुआ है जम्मू और कश्मीर यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये फोन कॉल बंद हों कि किसी भी बच्चे, किसी मां के पास इस तरह के फोन न आएं.” उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मौत की सूचना फोन कॉल पर मिली थी.