Bharat Jodo Yatra: '45 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'- राहुल गांधी का फिर मोदी सरकार पर हमला
Rahul Gandhi Slams Modi Government: राहुल ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मुद्दे कई हैं जिन पर बात होनी चाहिए, सवाल उठने चाहिए, जवाब मिलने चाहिए.
Rahul Gandhi Attacks BJP Government: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को महंगाई को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 तक विश्वगुरू बनने की बात कही गई थी लेकिन देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया. राहुल ने यह भी कहा कि बेरोजगारी (Unemployment), महंगाई और टैक्स के बोझ के तले जनता दबी जा रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू करने जा रही है.
राहुल गांधी ने फेसबुक पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘महंगाई का जाल तोड़ो, भारत जोड़ो! आज देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं-बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत. ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ वाला जुमला आप सबको याद ही होगा, लेकिन आज खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाकर जनता से वसूली की जा रही है.’’
राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल ने आरोप लगाया कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन आज देश में 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘हम 2022 तक विश्वगुरु बनेंगे’ लेकिन आज देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया है. राहुल ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मुद्दे कई हैं जिन पर बात होनी चाहिए, सवाल उठने चाहिए, जवाब मिलने चाहिए. अगर सरकार द्वारा जनता के मुद्दे उठाने के लिए द्वेष, भय और प्रतिशोध की राजनीति की जाएगी तो हम सब कुछ झेलने के लिए तैयार हैं. सच बोलने के लिए मुझ पर जितने आक्रमण करने हैं, कर लें, मैं पीछे नहीं हटूंगा.
राहुल गांधी ने कहा कि जनता बेरोजगारी, महंगाई और टैक्स के बोझ के तले दबी जा रही है, जिसके खिलाफ हम भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं हूं, मेरे साथ देश का एक-एक नागरिक है और हम सब मिलकर भारत जोड़ेंगे.
कांग्रेस ने बुलाई अहम बैठक
बता दें कि कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए केंद्र सरकार को घेरने और अपनी खोई हुई साख को फिर से लौटाना की कोशिश करेगी. कांग्रेस की यह पदयात्रा अगले महीने 7 सिंतबर को कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. तमिलनाडु में यात्रा 7 से 10 सितंबर तक चार दिन चलेगी और इसके बाद पदयात्रा अगले केरल से आगे बढ़ेगी. कांग्रेस ने आज 'भारत जोड़ों यात्रा' को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में एआईसीस महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों समेत पदयात्रा के राज्य समन्यवकों की बैठक बुलाई.
इसे भी पढ़ेंः-