Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह श्रीनगर में 30 जनवरी को होना है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी और नीतीश कुमार की जेडीयू सहित 21 दलों को आमंत्रित किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी सीएम फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस को बुलाया गया है. साथ ही महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और एसएस पार्टी को भी समापन समारोह में शामिल होने के लिए लेटर लिखा गया है.
इनको भी बुलाया
मल्लिकार्जुन खरगे ने लेटर के जरिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा को भी बुलाया है. इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके की पार्टी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में बुलाया गया है.
साथ ही सीपीआई, सीपीएम और हेमंत सोरेन की जेएमएम को बुलाया गया है. इसके अलावा लालू प्रसाद, उनकी पार्टी आरजेडी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. नेताओं में एनसीपी और पार्टी के प्रमुख शरद यादव को भी लेटर के जरिए न्यौता भेजा गया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने लेटर के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में आरएलएसपी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम, एमडीएमके, वीसीके, आईयूएमएल, केएसम और आरएसपी को भी आमंत्रित किया है
क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने लेटर में कहा कि मैं आप लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करता हूं कि श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल हों. यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने घृणा और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में इसी दिन अपना जीवन खोया था.
खरगे ने कहा, ‘‘इस समारोह में हम घृणा और हिंसा से लड़ने, सत्य, करुणा और अहिंसा का संदेश प्रसारित करने तथा स्वतंत्रता, समता, बंधुता और सबके लिए न्याय रूपी संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लेंगे.’’