जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रुकी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने लगाया सुरक्षा नहीं मिलने का आरोप, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Rahul Gandhi PC: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों की वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं.
![जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रुकी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने लगाया सुरक्षा नहीं मिलने का आरोप, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi PC On Security Breach Congress Question जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रुकी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने लगाया सुरक्षा नहीं मिलने का आरोप, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/bbe518a262a3e6b0446ee5844c1e49731674809579724426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल पहुंच गई है. यहां पहुंचने के बाद इस यात्रा पर रोक लगा दी गई. कांग्रेस ने इस यात्रा पर रोक लगाने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि यात्रा इसलिए रोक दी गई क्योंकि उचित सुरक्षा प्रदान नहीं की गई और बिना सुरक्षा के यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है. इस मामले को लेकर राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
सुरक्षा को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में गंभीर सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा, “कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है. डी- एरिया से अचानक सुरक्षाकर्मियों की वापसी हुई.” ये आदेश किसने दिया? उन्होंने ये भी कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस चूक के लिए जवाब देना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी आज सुबह काज़ीगुंड में हुई गंभीर सुरक्षा चूक पर अनंतनाग में दोपहर 2:30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे, जिसके कारण उन्हें अंतिम समय में अपनी योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
The sudden withdrawal of security personnel from the D-area has caused a serious security breach at the #BharatJodoYatra at Banihal, Kashmir.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) January 27, 2023
Who ordered this?
The authorities responsible must answer for this lapse & take appropriate steps to prevent such incidents in future.
वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा है. सुरक्षा चूक केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के अनुचित और अप्रस्तुत रवैये का संकेत देती है.
J&K UT Adminstration failed to provide security to #BharatJodoYatra led by Shri @RahulGandhi .
— Rajani Patil (@rajanipatil_in) January 27, 2023
Security lapses indicate unfair & unprepared attitude of UT adminstration. @OfficeOfLGJandK pic.twitter.com/hQoCIraZIO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)