Rahul Gandhi Security Breach Row: कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के दावे पर सरकार का जवाब आया है. जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (FC) आरके गोयल ने कहा कि सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्था की गई है. 


एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आरके गोयल ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बनिहाल की ओर लोगों को लौटना था लेकिन वो कश्मीर की ओर बढ़ गए. इससे आकलन से ज्यादा भीड़ हो गई थी जिससे उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव पड़ा और धारणा बन गई कि सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं थी. हालांकि, अर्धसैनिक बलों की 15 और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात थीं. सरकार सुरक्षा चिंताओं के प्रति गंभीर है. यात्रा को लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. 


मामला क्या है? 
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार (27 जनवरी) को कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड के पास रोक दी गई थी. यात्रा को रोकने को लेकर कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर सुरक्षा में सेंध और भीड़ के कुप्रबंधन का आरोप लगाया. 






राहुल गांधी क्या बोले? 
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''यात्रा में शुक्रवार (27 जनवरी) को बड़ी संख्या में लोग आए थे लेकिन एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई. मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे पैदल चलने के खिलाफ थे. उनकी बात सुनकर मुझे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. आशा करता हूं कि कल और परसों यात्रा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.'' 


राहुल गांधी ने बताया कि यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मौजूद भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. 


यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा?