Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस की ऐतिहासिक कही जा रही भारत जोड़ो यात्रा की बुधवार को शुरुआत कर दी है. कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई लगभग 3500 किलोमीटर की ये पदयात्रा 150 दिनों में पूरी होगी. इस यात्रा को कांग्रेस (Congress) में नई जान फूंकने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस की ये यात्रा संजीवनी का काम करेगी, ऐसा पार्टी के नेताओं का दावा है. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी भी जारी है.
बीजेपी ने किया कटाक्ष
बीजेपी ने कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को उसका ‘‘छलावा’’ करार दिया और दावा किया कि यह प्रमुख रूप से ‘‘परिवार को बचाने’’ का अभियान है ताकि देश की सबसे पुरानी पार्टी पर नियंत्रण बरकरार रहे. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि यात्रा के जरिए अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेता के रूप में स्थापित करने का कांग्रेस का यह एक और प्रयास है. प्रसाद ने यह कहते हुए राहुल गांधी पर तंज भी कसा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सका, जो अक्सर विदेश चला जाता है और जिसे अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस में एक ‘‘दरबारी गायन’’ होता है, वह भारत जोड़ो यात्रा पर निकला है.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिया जवाब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को शुरू की गई ‘भारत जोड़ो’ यात्रा देश का दूसरा स्वतंत्रता संग्राम है और विभाजनकारी ताकतों को पराजित करने तक यह जारी रहेगा. इस राष्ट्रव्यापी यात्रा की आलोचना करने के लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस दूसरे स्वतंत्रता संग्राम में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं होगी और इस संग्राम के चलते यह पार्टी नष्ट हो जायेगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की आलोचना करने वालों से कहना चाहता हूं कि भारत के उस स्वतंत्रता संग्राम में आपकी कोई भूमिका नहीं थी, जब महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था. अब भी आपकी इसमें कोई भूमिका नहीं होगी और हमारी यात्रा तब तक समाप्त नहीं होगी, जब तक कि विभाजनकारी ताकतें पराजित नहीं हो जातीं.’’
चिदंबरम ने राहुल गांधी की मौजूदगी में यहां गांधी मंडपम के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि देश एकजुट रहे लेकिन देश को बांटने की बीजेपी की कोशिश कभी सफल नहीं होगी.