Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा से हुआ राहुल गांधी को फायदा? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता किसके पास होगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन पीएम मोदी के सामने राहुल गांधी की स्थित को लेकर एक सर्वे हुआ है.
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण वाली जीत ने बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में एक सर्वे सामने आया है जो बता रहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है. उनकी लोकप्रियता 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद ज्यादा बढ़ी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 साल वाली सरकार को लेकर भी इस सर्वे में बात की गई है.
एनडीटीवी के लिए लोकनीति (सीएसडीएस) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक सर्वे किया है. सर्वे में राहुल गांधी को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है लेकिन पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले जैसी बनी हुई है. इस सर्वे में 19 राज्यों के 7 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है.
राहुल गांधी को लेकर सर्वे में क्या?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर सर्वे में कहा गया है कि 26 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो राहुल गांधी को शुरू से ही पसंद करते हैं, जबकि 15 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद वो ज्यादा पसंद आने लगे हैं. इसके साथ ही 34 प्रतिशत लोग मानते हैं कि विपक्ष के नेताओं ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से अच्छी टक्कर राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे सकते हैं. वहीं, 16 प्रतिशत ऐसे भी लोग हैं जो कहते हैं कि वो राहुल गांधी को पसंद नहीं करते और 27 प्रतिशत न्यूट्रल पोजिशन में हैं.
विपक्ष के अन्य नेताओं का हाल
इसके अलावा, विपक्ष के नेताओं की अगर बात की जाए तो मौजूदा हालात में पीएम मोदी को टक्कर देने वालों में अरविंद केजरीवाल को 11 प्रतिशत वोट मिले हैं और ममता बनर्जी को सिर्फ 4 प्रतिशत. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को 5 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है.
पीएम मोदी को लेकर क्या है सर्वे में?
प्रधानमंत्री मोदी के कामों को लेकर 40 फीसदी लोगों ने समर्थन दिखाया है. केंद्र सरकार ने हाल ही में 9 साल पूरे किए हैं. इसमें से 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वे पीएम को उनकी भाषण शैली की वजह से पसंद करते हैं, वहीं 20 फीसदी ने कहा कि वे उन्हें उनके विकास कार्यों के लिए पसंद करते हैं, जबिक 13 फीसदी ने कहा कि वे पीएम की कड़ी मेहनत के लिए पसंद करते हैं. सर्वे में पीएम मोदी की नीतियों को 11 फीसदी लोगों ने पसंद किया.
सर्वे में पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो प्रधानमंत्री कौन होगा? के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया, जबकि 27 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद किया.