Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा में आगे बढ़ती जा रही है. इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में व्‍याप्‍त महंगाई, किसानों के कर्ज और MSP को लेकर मोदी सरकार (BJP Govt) पर हमला बोला. राहुल गांधी ने रविवार, 8 जनवरी को हुए कहा- "देश में किसानों की आय दुगनी नहीं, कम हुई है. किसानों को डेढ़ गुना MSP नहीं, महंगाई मिली."


कर्ज़माफी का जिक्र कर राहुल गांधी ने कहा, "देश में कर्ज़माफी किसानों को नहीं, बस अरबपतियों को मिली." उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने काले कानून और निर्यात नीति को हथियार बना कर, किसानों पर चौतरफा आक्रमण किया. मैं कहता हूं कि किसानों को पीछे छोड़ कर, भारत आगे नहीं बढ़ सकता.






राहुल गांधी ने कहा- आज भारत एक हो रहा है.


इससे पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की अहमियत बताई. उन्होंने कहा, "आज करोड़ों हिंदुस्तानी नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. भारत एक हो रहा है."






आज कुरुक्षेत्र से आगे बढ़ रही भारत जोड़ो यात्रा


बता दें कि कल भारत जोड़ो यात्रा करनाल में थी, अब यह कुरुक्षेत्र से होते हुए पंजाब की ओर बढ़ रही है. शनिवार को जब राहुल गांधी समर्थकों के साथ करनाल के जीटी रोड से गुजर रहे थे, तो वहां तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. उस दौरान भी राहुल गांधी आगे बढ़ते रहे. मुक्केबाज विजेंद्र सिंह जब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तो करनाल में राहुल गांधी के साथ मार्च करते देखा गया. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर जारी की. जिसके साथ लिखा, "एक पंच नफरत के खिलाफ."


'मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, बढ़ती नफरत के खिलाफ है यात्रा'


राहुल गांधी के समर्थन में इंडियन यूथ कांग्रेस के नेशनल स्पोक्सपर्सन आबिद मीर मेगामी ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा किसानों की कम आय, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और बढ़ती नफरत के खिलाफ है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार में व्‍यवस्‍थाएं काफी बिगड़ी गई हैं. 


ये भी पढ़ें: पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के चुनावी मिशन में जुटी बीजेपी, PM मोदी ने नागालैंड के लोगों को दी बधाई, जानें क्‍या कहा