Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए. इस मौके पर शुक्रवार (16 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ अभियान चला रही है. राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है. लोग अगर बोलना चाहते हैं तो हमलोग सुनते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, हमारी पार्टी फासी विचारधारा की नहीं है. अनुशासन टूटता है तो हमलोग कारवाई करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आज नेता जनता से कट गए हैं.
राहुल गांधी ने और क्या-क्या कहा?
• राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत गलतियां की हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की विचारधारा लाखों लोगों के दिल में है. आने वाले समय में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को हराकर दिखाएगी.
• राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की राह पर चलती है. कांग्रेस एक विचाराधारा की पार्टी है. बड़ी पार्टी में विवाद होते रहते हैं.
• कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस के कमजोर पड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का काम बदनाम करना है. मुझे और कांग्रेस को बदनाम किया जाता है. यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस बिखर गई है.
• राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि कुछ लोगों ने बिजली कटौती और पानी में फ्लोराइड की शिकायत भी की. राहुल ने इसे सामान्य समस्या बताई.
• सितंबर में अशोक गहलोत समर्थकों की बगावत पर राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा बहुत चलता रहता है. राहुल ने कहा कि पार्टी में कोई कंफ्यूजन नहीं है.
• राहुल ने आरोप लगाया कि मीडिया का ध्यान ऐश्वर्या राय, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन पर ज्यादा रहता है, वहां आम लोगों को जगह नहीं मिलती.
• कांग्रेस आज के भारत के मुताबिक ढल रही है. कांग्रेस ने जिस दिन अपनी डीएनए पकड़ ली, उस दिन कांग्रेस को कोई नहीं पकड़ सकता. उन्होंने ये भी कहा कि विचारधारा की लड़ाई हजार सालों से चल रही है.
• कांग्रेस में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी फासी विचाराधारा की नहीं है. लोग अगर बोलना चाहते हैं तो हमलोग सुनते हैं. अनुशासन टूटता है तो हमलोग कारवाई करते हैं. आज नेता जनता से कट गए हैं. दूर हो गए हैं.
• कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत जोड़ों यात्रा को राजस्थान में सबसे अच्छा समर्थन मिला. यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. कुछ मित्र कहते थे कि हिन्दी बेल्ट में यात्रा को समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन हमलोगों को मिला. इस यात्रा का मैसेज बहुत अच्छा गया.
• भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जनता और नेताओं के बीच दूरी पैदा हो गई है, अहंकार पैदा हो गया है. थोड़ी दूरी मुझसे भी थी. इस दूरी को मिटाना भी भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें:
Gehlot Vs Pilot: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरार को लेकर कांग्रेस का ताजा बयान, क्या कुछ बोली?