(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: 'पैदल नहीं कार से चलें', कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एजेंसियों का अलर्ट, क्या राहुल गांधी मानेंगे बात?
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी सुरक्षा कवर है. 8/9 कमांडो 24x7 उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं. पिछले महीने कांग्रेस ने केंद्र से राहुल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' मंगलवार (17 जनवरी) शाम पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर पहुंचेगी. यात्रा के कश्मीर में पहुंचने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. उन्होंने राहुल गांधी को कुछ जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक, यात्रा को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बनाई गई है. इसके साथ ही सलाह दी गई है कि यात्रा को पैदल करने से बचना चाहिए और इसके बजाय कार में यात्रा करनी चाहिए.
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा समीक्षा अब भी चल रही है जिसमें रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय कांग्रेस नेता 25 जनवरी को बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, इसके बाद 27 जनवरी को श्रीनगर में प्रवेश करेंगे. अधिकारी ने कहा कि राहुल कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे और अब तक ऐसी उम्मीद है कि यह बनिहाल के आसपास होगा. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी सुरक्षा कवर है. 8/9 कमांडो 24x7 उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं. इसके साथ ही पिछले महीने कांग्रेस ने केंद्र से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि यात्रा मार्ग में कई सुरक्षा उल्लंघन देखे गए थे.
30 जनवरी को खत्म होगी यात्रा
'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गुजर चुकी है. यात्रा के समापन के लिए समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल, एचडी देवगौड़ा और ओवैसी जैसे करीब 8 राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं बुलाया गया है.