Bharat Jodo Yatra: दौसा में राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी, CM बनाने की मांग
Rajasthan: राहुल गांधी के सामने ही लोगों ने सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाने मांग की.
Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस वक्त राजस्थान में है. यात्रा के दौरान राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी देखने को मिली. दौसा में सचिन पायलट के समर्थकों ने राहुल गांधी की मौजूदगी में उनके समर्थन में नारेबाजी की.
राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां राहुल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. राहुल गांधी के सामने ही लोगों ने सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाने मांग की. सचिन पायलट के समर्थन में नारेजाबी होने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यात्रा का साथ छोड़कर चले गए थे, हालांकि कुछ देर बाद वह फिर से यात्रा के साथ जुड़ गए थे.
पायलट की अपील भी रही बेअसर
इससे पहले सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को समझाया था कि नारेबाजी नहीं करनी है. पायलट ने कहा था, "इस संघर्ष में हमारा साथ देना है. यहां आज कोई कबड्डी-कुश्ती का मैच नहीं चल रहा है. मेरा नौजवान साथियों से कहना है कि हमें पूरा देश देख रहा है. हमें एकजुटता बनाए रखनी है. नारेबाजी नहीं करनी है सिर्फ भारत जोड़ो का नारा लगाना है." पायलट की अपील भी बेअसर रही और लोगों ने राहुल गांधी के सामने ही पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की.
सचिन पायलट का गढ़ है दौसा
राजनीतिक गलियारों में इसे सचिन पायलट का शक्ति-प्रर्दशन भी कहा जा रहा है. दौसा जिले को सचिन पायलट परिवार का गढ़ कहा जाता है. सचिन पायलट दौसा से पहली बार सांसद बने थे. बाद में उन्होंने यहां से चुनाव लड़ना बंद कर दिया लेकिन यहां उनका आना-जाना लगा रहता है. सचिन के पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजेश पायलट दौसा से कद्दावर नेता रहे हैं. सचिन की मां भी यहां से सांसद रह चुकी हैं. इससे यहां के लोगों का उनसे अधिक लगाव है.
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन भी पूरे हो गए. यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में कांग्रेस के नए ऑफिस में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. राहुल गांधी ने कहा, "वर्तमान समय में उनकी पार्टी ही देश की स्थिति के लिए बेहतर है." उन्होंने कहा, "बीजेपी और RSS का उदय एक तरह से कांग्रेस को एक नए रूप में उभरने में मदद कर रहा है. पार्टी को बदलते समय के साथ तालमेल बिठाना होगा. आप कांग्रेस पार्टी को खुद को ढालते हुए देख रहे हैं. कमियां रही हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कांग्रेस ने कभी गलतियां नहीं कीं. हमने बहुत गलतियां की हैं. कांग्रेस देश के हालात के मुताबिक खुद को ढाल रही है."