Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले नेताओं ने रविवार को बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला और कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ न केवल बीजेपी की कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य देशभर में पार्टी संगठन को ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक पुनर्जीवित करना भी है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा एक ‘‘सुनने वाली यात्रा’’ है, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की 3,570 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नयी और आक्रामक कांग्रेस है, जो लोगों से जुड़ रही है.’’


ना हम झुकेंगे ना हमारा ध्यान भटकेगा-रमेश


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने राहुल गांधी के कपड़े के बारे में सोशल मीडिया में चल रही टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘ये एक पार्टी की तुच्छ, बचकानी और मूर्खतापूर्ण हरकत है, जो इस यात्रा से हताश है. उनका उद्देश्य हमें लक्ष्य से भटकाना है. हम झुकने वाले नहीं हैं. हमारा ध्यान नहीं भटकेगा.’’


कोई तोड़ रहा, हम देश को जोड़ने निकले हैं


जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा किसी विधानसभा चुनाव या 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हम ‘जोड़ने’ का काम कर रहे हैं क्योंकि कोई ‘तोड़ने’ का काम कर रहा है. बीजेपी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना भारत को बांटने की है, जबकि कांग्रेस की योजना इसे एकजुट करने की है.’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘आज विविधता खतरे में है और इसलिए एकता खतरे में है. बीजेपी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विविधता को खारिज करते हैं, इसलिए हमने यात्रा शुरू की है.’


हमारा मकसद प्यार और स्नेह फैलाना है- केसी वेणुगोपाल 


कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि गांधी के कपड़े के बारे में टिप्पणियां यह दर्शाती हैं कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उन दलों के लिए एक समस्या बन गई है, जो कांग्रेस को नष्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मंशा बहुत साफ है. हमारा इरादा भय और क्रोध के प्रसार को रोकना, जबकि प्यार और स्नेह फैलाना है.’’


वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी विझिंजम बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे मछुआरों के अलावा राज्य में ‘के-रेल’ विरोधी आंदोलन और इस तरह के अन्य आंदोलनों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा मार्ग से इतर समाज सुधारकों अय्यंकाली, चट्टम्पी स्वामीकल और श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने भी जाएंगे.


ये भी पढ़ें:
Thackeray Vs Shinde: शिंदे गुट से झड़प के बाद गिरफ्तार किए गए ठाकरे समर्थक रिहा, MLA सदा सरवनकर पर फायरिंग का आरोप


Delhi Gov vs LG: दिल्ली में फिर छिड़ी केजरीवाल और LG की जंग, जानें कब-कब किन मुद्दों पर रही तनातनी