Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा रविवार (8 जनवरी) को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंच गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार (9 जनवरी) को राहुल गांधी के साथ सभी महिलाएं चलेंगी. इस बात की जानकारी पार्टी सांसद जोथिमनी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा में महिलाएं चलेंगी. यह सबसे रोमांचक दिनों में से एक है.
जोथिमनी ने लिखा, "राहुल गांधी बहुत भावुक हैं और महिला सशक्तिकरण पर कमिटेड हैं. इसे वह आगे देख रहे हैं." जोथिमनी ने यह रविवार को ट्वीट किया था जिसे बाद में जयराम रमेश ने रिट्वीट किया. इससे पहले दिसंबर में जब यात्री राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के पीपुलवाड़ा की ओर बढ़े थे तब महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर महिलाओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा जारी रखते हुए इस दिन को नारियों के साथ मनाया था.
नवंबर में भी ऐसा नजारा देखने को मिला था
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नवंबर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर उस दिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सिर्फ महिलाएं राहुल गांधी के साथ चलीं थी. 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है.
हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक यात्रा के पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी और यह नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों से गुजरी थी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई थी. इस यात्रा ने उत्तर प्रदेश से गुरुवार ( 5 जनवरी) शाम फिर से हरियाणा के पानीपत में प्रवेश किया. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब और फिर जम्मू कश्मीर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: जमा देगी जनवरी, दर्ज हुआ 1.9 तापमान, तस्वीरों में देखें ठिठुरती दिल्ली