नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रंगमंच के चाहने वालों के लिए अगले कुछ दिन जश्न का मौका है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 19 वें भारत रंग महोत्सव में दो हफ्ते तक 94 प्रस्तुतियां होंगीं. 1 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले इस वाषिर्क नाट्य उत्सव में 14 विदेशी नाटक नजर आएंगे और 12 देश हिस्सा लेंगे.


एनएसडी निदेशक वामन केंद्रे ने बताया कि इस साल इस उत्सव का विषय ‘हूज थियेटर इज एट एनीवे’ होगा. यह विश्व नाट्य मंच और संबद्ध कार्यक्रम का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘संबद्ध कार्यक्रमों का लाइव वेबकास्ट उपलब्ध होगा. ’’ ‘विलुप्त होने की कगार पर कलाकार’ विषयक संगोष्ठी भी होगी जिसमें मशहूर और उभरती हस्तियां हिस्सा लेंगी.


दर्शक भारत के साथ साथ इंगलैंड, रूस, इटली, इस्रायल, तुर्की, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, रोमानिया, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश की प्रस्तुतियों का आनंद ले पायेंगे.