PV Narasimha Rao Grandson on Bharat Ratna: देश के पूर्व प्रधानमंत्री द‍िवंगत पीवी नरसिम्हा राव को केंद्र सरकार ने 'भारत रत्‍न' सम्‍मान देने का ऐलान क‍िया है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से भी कई प्रत‍िक्र‍ियाएं आई हैं. तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राव के पोते एनवी सुभाष का बयान सामने आया ज‍िसमें उन्‍होंने मोदी सरकार की तारीफ की है. साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर भड़ास भी न‍िकाली. 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, बीजेपी नेता और पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के पोते सुभाष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको सम्‍मान‍ित कर रहे हैं जबक‍ि नरस‍िम्‍हा राव कांग्रेस पार्टी से थे. इस न‍िर्णय के बाद उन्‍होंने कांग्रेस की जमकर आलोचना की.


उन्‍होंने कहा कि 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी लेक‍िन उस सरकार में उनको भारत रत्‍न सम्‍मान तो दूर की बात कोई पुरस्‍कार तक नहीं द‍िया गया. इसके ल‍िए यूपीए सरकार खासकर गांधी पर‍िवार दोषी है. 


'बल‍ि का बकरा बनाने में गांधी परिवार की अहम भूमिका रही' 


एनवी सुभाष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी ने अपनी व‍िफलताओं के ल‍िए पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाया था. उनको (नरसिम्हा राव) बल‍ि का बकरा बनाने में गांधी परिवार की बहुत बड़ी भूमिका रही थी." उन्‍होंने मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सम्मान करने की बात है कि वर्तमान सरकार ने उनको भारत रत्‍न देने का न‍िर्णय ल‍िया है. 






'सपना साकार होते देखकर बेहद खुश' 


बीजेपी नेता सुभाष ने कहा, "आज हम ज‍िस मोड पर खड़े हैं, उस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय नेता के रूप में नहीं बल्‍क‍ि वैश्‍व‍िक नेता रूप में पहचाने जा रह हैं." उन्‍होंने कहा कि वह इस समय बहुत भावुक महसूस कर हैं क्‍योंक‍ि उनको (पीवी नरसिम्हा राव) उम्‍मीद थी क‍ि 'भारत रत्‍न' म‍िलने में देरी होगी. लेकिन बीजेपी तेलंगाना के प्रयासों की वजह से इस बड़ी सफलता को म‍िलने के बाद और सपने को साकार होते देखकर बेहद खुश हूं.  


यह भी पढ़ें: 'सोनिया गांधी बन सकती थीं प्रधानमंत्री, लेकिन...', पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न के ऐलान पर ऐसा क्यों बोले कांग्रेस नेता