खरगे बोले- स्वागत है, ओवैसी ने कहा- कब्रों की सीढ़ियों का किया इस्तेमाल... आडवाणी को भारत रत्न के ऐलान पर किसने क्या कहा?
LK Advani: एलके आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर कई दलों के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस फैसले का स्वागत किया है, जबकि ओवैसी ने इसको लेकर तंज कसा.
Bharat Ratna To LK Advani: मोदी सरकार ने शनिवार (3 फरवरी) को घोषणा की कि बीजेपी के दिग्गज नेता और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा. माना जाता है कि आडवाणी ने बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. यह आडवाणी ही थे, जिन्होंने 1984 में 2 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी को 1989 में 85 सीटों तक पहुंचाया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे फोन पर बात भी की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. वह देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं."
देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर आडवाणी ने कहा, "मैं बेहद विनम्रता और कृतज्ञता के साथ 'भारत रत्न' स्वीकार करता हूं. यह न सिर्फ मेरे लिए सम्मान है, बल्कि यह उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है, जिनसे मैंने अपने पूरी जीवन भर देश की सेवा की है."
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया स्वागत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडवाणी को भारत रत्न देने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और पूछा कि बालासाहेब ठाकरे और सावरकर को अभी तक भारत रत्न से क्यों नहीं सम्मानित किया गया.
शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा, "हमें अभी पता चला कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने हमेशा विनम्रता की राजनीति की और सभी को एक साथ लाने की कोशिश की, लेकिन वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न कब मिलेगा?"
आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है, इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। (4/4)@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 3, 2024
नीतीश कुमार ने किया समर्थन
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आडवाणी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर तंज कसा. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न के हकदार हैं. हिंसा में जान गंवाने वाले भारतीयों की कब्रों को सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल किया गया."
Well deserved #BharatRatna for LK Advani. The graves of Indians who lost their lives in violence are nothing but stepping stones. pic.twitter.com/UwtdENrvLf
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2024
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.''
यह भी पढ़ें- भारत मालदीव के बीच खड़ा हुआ नया विवाद, पूछा- तटरक्षक बल मछली पकड़ने वाली 3 नौकाओं पर क्यों हुए सवार?