Bharat Ratna to Lal Krishna Advani: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये जानकारी साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने से जुड़ी जानकारी साझा की, वैसे ही सोशल मीडिया पर लाल कृष्ण आडवाणी ट्रेंड करने लगा और अब लोगों के इस पर रिएक्शन आ रहे हैं.
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद लोगों ने क्या कहा
सोशल मीडिया माध्यम 'एक्स' पर ध्रुव त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि राम मंदिर के लिए प्रमुख भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न...ये अच्छा कदम है.
रवि भदौरिया का कहना है- 'जो राम को लाये हैं, हम उनके लिए भारत रत्न लाये हैं. जय श्री राम'
विशाल मीना ने एक्स पर लिखा कि आख़िरकार मोदी जी ने गुरु दक्षिणा दें दी. लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं...
यह भी पढ़ें:-