Guru Sri Ganesan Passed Away: मलेशियाई भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन नृत्य के दौरान मंच से गिरे, अस्पताल में मौत
Guru Sri Ganesan Passed Away: मलेशियाई भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में गए थे, यहां उन्हें सम्मानित भी किया जाना था.
![Guru Sri Ganesan Passed Away: मलेशियाई भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन नृत्य के दौरान मंच से गिरे, अस्पताल में मौत Bharatanatyam Dance Guru Sri Ganesan passed away in Bhubaneswar Guru Sri Ganesan Passed Away: मलेशियाई भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन नृत्य के दौरान मंच से गिरे, अस्पताल में मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/d5eba129affb5031bb6a6480f41ad9f01686378037698706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Sri Ganesan Passed Away: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार (9 जून) को मलेशियाई भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन का स्टेज पर नृत्य के दौरान निधन हो गया. बताया जा रहा है कि जब गणेशन मंच पर थे तभी अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. श्री गणेशन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, श्री गणेशन भुवनेश्वर में 3 दिन के लिए आयोजित भांजा कला मंडप में देवदासी नृत्य कार्यक्रम में गए थे और शुक्रवार को इस समारोह का आखिरी दिन था. जब श्री गणेशन स्टेज पर गए तो पहले उन्होंने नृत्य किया, फिर इसके बाद दीपक जलाते समय मंच पर गिर पड़े. जैसे ही श्री गणेशन मंच पर गिरे तो उन्हें तुरंत कैपिटल अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
कैसे हुई श्री गणेशन की मौत
भरतनाट्यम वादक श्री गणेशन एक मलेशियाई नागरिक थे और मलेशिया भरतनाट्यम डांस एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ कुआलालंपुर में श्री गणेशालय के निदेशक भी थे. कैपिटल अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, श्री गणेशन की मौत हार्ट अटैक पड़ने के कारण हो सकती है और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं श्री गणेशन की मौत के बाद प्रोग्राम के आयोजक जगदीश बंधु का कहना है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ थे. उन्होंने शुक्रवार शाम को स्टेज पर गीता गोविंदा पर आधारित भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया. जिसके बाद पता नहीं स्टेज पर अचानक क्या हुआ और वो दीपक जलाते हुए मंच से गिर पड़े. इस पूरी घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)