नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी ने आज 17 राज्यों में अपने चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा तीन प्रभारी उत्तर प्रदेश में बनाए हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. साल 2014 के चुनाव में अकेले बीजेपी के खाते में 71 सीटें आई थी. मोदी लहर का ऐसा असर था कि मायावती की पार्टी बसपा का खाता भी नहीं खुल सका था.


बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

बीजेपी ने कहां किसे बनाया प्रभारी?

  1. असम- महेंद्र सिंह

  2. आंध्र प्रदेश- दी.मुरलीधरन, सुनील देवधर

  3. बिहार- भूपेंद्र यादव

  4. छत्तीसगढ़- अनिल जैन

  5. गुजरात- ओम माथुर

  6. हिमाचल प्रदेश- तीरथ सिंह रावत

  7. झारखंड- मंगल पांडेय,

  8. मध्य प्रदेश- स्वतंत्र देव सिंह, सतीश उपाध्याय

  9. मणिपुर- नलिन कोहली

  10. नागालैंड- नलिन कोहली

  11. ओडिशा- अरूण सिंह

  12. पंजाब- कैप्टन अभिमन्यु

  13. राजस्थान- प्रकाश जावड़ेकर,सुधांशु त्रिवेदी

  14. सिक्किम- नितिन नवीन

  15. तेलंगाना- अरबिन्द लिम्बावली

  16. उत्तराखंड- थावरचंद गहलोत

  17. उत्तर प्रदेश- गोवर्धन झड़ापिया, दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्रा

  18. चंडीगढ़- कैप्टन अभिमन्यु


यह भी पढ़ें-

NIA ने 17 जगहों पर मारे छापे, 10 संदिग्ध गिरफ्तार, रॉकेट लॉन्चर सहित बड़ी मात्रा में मिले विस्फोटक

राहुल गांधी का तंज- PM मोदी कैमरों के सामने पोज देने की बजाय प्लीज खदान में फंसे मजदूरों को बचाइए

PM मोदी समर्थक जफर सरेशवाला ने कहा- BJP की जमीन खिसक रही है, मुसलमानों की उपेक्षा कर रही है पार्टी

अवैध शिकार: इंटरनेशनल गोल्फर और शूटर ज्योति रंधावा गिरफ्तार, रायफल बरामद

वीडियो देखें-