Farmers Protest In Delhi: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन आज बुधवार (14 फरवरी) भी जारी है. इस बीच आंदोलन कर रहे किसानों की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन ने चक्का जाम का ऐलान किया है. इससे रेल यात्रियों के साथ-साथ सरकार की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार (15 फरवरी) को पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा की है. गुरुवार दोपहर 12 बजे से ट्रैक जाम करने का ऐलान किसानों ने किया है. सरकार और किसान संगठनों के बीच लगातार बातचीत बेनतीजा रहने के बाद यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों से वार्ता के लिए तीन कैबिनेट मंत्रियों की अगुवाई में कमेटी का गठन किया है. कई दौर की मीटिंग के बाद भी अब तक आंदोलनकारी किसान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं.
किसानों पर हुआ लाठी चार्ज
किसान आंदोलन के दूसरे दिन अंबाला के पास शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत हरियाणा की सीमा पर बैरिकेड हटाने का नए सिरे से प्रयास किया. यहां उन पर लाठी चार्ज किया गया है.
कृषि मंत्री ने कहा- बातचीत करें किसान
किसानों के विरोध प्रदर्शन के पहले दिन मंगलवार (13 फरवरी) को कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान आंदोलन पर कहा कि बातचीत से ही समाधान निकल सकता है. उन्होंने कहा कि MSP का मुद्दा सुलझाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. कृषि मंत्री ने कहा कि 2013-14 के मुकाबले 2023-24 में एमएसपी की दर कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है, ये भी किसानों को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार है किसानों को बात करनी चाहिए. मंत्री मुंडा ने कहा कि किसान संगठनों के साथ कई दौर की बैठक हुई है. अधिकतर मुद्दों पर सहमति बन गई है। जिन पर सहमति नहीं बनी है, उन पर हमेशा बातचीत का रास्ता खुला है.