नई दिल्ली: यूपी के सहारनपुर से 11 सितंबर को शुरू हुई भारतीय किसान संगठन की पद यात्रा नोएडा पहुंच गई है. आसपास के जिलों में रुके हजारों किसान आज सुबह तक नोएडा पहुंच जाएंगे. किसानों का काफिला सेक्टर-69 से होते हुए नोएडा अथॉरिटी के सामने प्रदर्शन करने पहुंचेगा. सेक्टर-14ए के सामने से होते हुए शनिवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे और किसान घाट तक जाएंगे.


किसान नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने आए हैं. सरकार अगर हमें दिल्ली में कूच करने से रोकती है तो विरोध नहीं करेंगे और जहां रोका जाएगा वहीं पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.


भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में करीब 15 हजार किसान शामिल हैं. किसानों की मांग है कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के तय वक्त में हो, गन्ना के बकाए का ब्याज समेत भुगतान हो.


किसानों की प्रमुख मांगें


किसानों को कम रेट पर मिले बिजली


गन्ने की पेमेंट ब्याज सहित हो


गोवंश की देखभाल का भत्ता बढ़ाया जाए


किसानों की पेंशन शुरू की जाए


किसान व मजदूरों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य मुफ्त


किसानों का दुर्घटना बीमा हो


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट और एम्स की स्थापना हो


स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो


किसानों का कर्ज माफ हो


आज से शुरू होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा- ह्यूस्टन में करेंगे भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित


प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, अभी और बढ़ सकते हैं दाम


मनी लॉन्ड्रिंग केस: लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ED की चार्जशीट पर सुनवाई आज