बीजेपी MLA से दुर्व्यवहार पर राकेश टिकैत बोले- किसानों को बदनाम करने के लिए ये उनके लोगों ने ही किया
पंजाब के मुक्तसर में अबोहर के बीजेपी के विधायक अरूण नारंग के साथ कथित प्रदर्शनकारियों ने दुर्व्यवहार करते हुए उनका घेराव किया और कपड़े फाड़ डाले थे.
नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैते ने बीजेपी विधायक के साथ कथित प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर कहा है कि इसमें हमारे लोग शामिल नहीं थे. शनिवार को पंजाब के मुक्तसर में अबोहर के बीजेपी के विधायक अरूण नारंग के साथ प्रदर्शनकारियों ने दुर्व्यवहार करते हुए उनका घेराव किया और कपड़े फाड़ डाले. इसके साथ ही विधायक नारंग की गाड़ी और कपड़ों पर कालिख पोत दी.
राकेश टिकैत ने इस घटना पर कहा, "इसमें हमारे लोग शामिल नहीं थे. हमारे लोगों ने काले झंडे दिखाए, लेकिन इस घटना में शामिल नहीं थे. किसानों को बदनाम करने के लिए ये उनके लोगों ने ही किया है."
क्या था पूरा मामला
दरअसर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह सरकार के 4 साल पूरे होने के बावजूद वायदे पूरे न होने के विरोध में बीजेपी विधायक ने मुक्तसर में कार्यक्रम रखा था. उन्हें प्रेस कॉन्फ़्रेन्स भी करनी थी. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एमएलए का घेराव किया. इस दौरान उनके कपड़े तक फाड़ डाले गए. इसके बाद पुलिस बड़ी मुश्किल से विधायक अरूण नारंग को वहां की एक दुकान में ले गई और उसके बाद पीछे के रास्ते से उन्हें बाहर निकाला.
300 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
बीजेपी विधायक अरूण नारंग के साथ बदसलूकी के मामले में सात किसान नेताओं और 300 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पंजाब के कई बीजेपी नेताओं ने पार्टी के अबोहर के विधायक पर मुक्तसर में हुए हमले के खिलाफ रविवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.