Appointed Protem Speaker: 18वीं लोकसभा का पहला सेशन 24 जून से शुरू होगा. लोकसभा में 24 और 25 जून को नए सांसद शपथ लेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. इस मामले की जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को आर्टिकल 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. वो इस पद पर रहते हुए तब तक काम करेंगे, जब तक स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुरेश कोडिकुन्निल, टीआर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंदोपाध्याय को आर्टिकल 99 के तहत प्रोटेम स्पीकर के सहायक के तौर पर काम करने के लिए नियुक्त किया है, ताकि वो 18वीं लोकसभा के सांसदों के शपथ ग्रहण को संपन्न करा सकें.
जयराम रमेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा के अनुसार, सबसे ज़्यादा कार्यकाल पूरा करने वाले सांसद को पहले दो दिनों के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है, जब सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाती है. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा में सबसे सीनियर सांसद कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस) और वीरेंद्र कुमार (बीजेपी) से हैं, जोकि अब अपना आठवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.
उम्मीद थी कि कोडिकुन्निल सुरेश बनेंगे प्रोटेम स्पीकर- जयराम रमेश
हालांकि, बाद वाले अब केंद्रीय मंत्री हैं और इसलिए यह उम्मीद की जा रही थी कि कोडिकुन्निल सुरेश प्रोटेम स्पीकर होंगे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि इसके बजाय, 7 बार सांसद रह चुके ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. बता दें कि, वे 6 बार बीजेडी सांसद रहे हैं. फिलहाल, बीजेपी से सांसद हैं.
जानिए कौन हैं भर्तृहरि महताब?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नियुक्त किए गए नए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब 6 बार ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. जहां भर्तृहरि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हरेकृष्ण महताब के बेटे हैं. इस बार कटक लोकसभा सीट से जीतने वाले भर्तृहरि महताब काफी समय तक बीजू जनत दल में रहें, लेकिन फिलहाल, वे बीजेपी से सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: बाबा रामदेव ने बताया, कैसे पीएम मोदी 5 साल चलाएंगे सरकार?