Bhawanipur Bypoll: सीपीआई (एम) ने बुधवार को घोषणा की कि वह भवानीपुर उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ श्रीजीब विश्वास को मैदान में उतारेगी. इसके अलावा पार्टी ने समसेरगंज विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद मोदसर हुसैन को भी मैदान में उतारा है, जबकि क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता जेन आलम मियां जंगीपुर से उम्मीदवार होंगे.


चुनाव आयोग के जरिए भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की घोषणा के ठीक बाद विपक्षी दलों ने कमर कस ली. हालांकि कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस उम्मीदवार का फैसला करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को कुछ नाम दिए जाने के बाद भी वह भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी.


तृणमूल के साथ जा सकती है कांग्रेस


वहीं भवानीपुर में उम्मीदवार न उतारने के कांग्रेस के फैसले के कई मायने हैं. इससे ये व्यापक संकेत मिलते हैं कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने के लिए बंगाल और देश के अन्य हिस्सों में तृणमूल के साथ जा सकती है. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी की चुनाव लड़ने की योजना है. 


वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी की ओर से ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से उपचुनाव में लड़ने के लिए छह उम्मीदवारों की एक लिस्ट तय की गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में बीजेपी चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.



यह भी पढ़ें:
Bhawanipur By-election: भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कौन हो बीजेपी का उम्मीदवार? पार्टी ने इन नामों पर की चर्चा
बंगाल उपचुनाव: भवानीपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने तय किए छह नाम