अल्पसंख्यकों के पलायन की खबर सुनकर अयोध्या पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, पता चला ये अफवाह थी
अयोध्या से अल्पसंख्यकों के पलायन की खबर आई थी जिसे सुनने के बाद भीम आर्मी प्रमुख संविधान की किताब लेकर अयोध्या पहुंचे थे लेकिन वहां जाकर पता चला ये महज अफवाह थी.
नई दिल्ली: इन दिनों देशभर की नजर अयोध्या पर टिकी हुई है. शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद दोनों ने अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन कर राम मंदिर के निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बनाने का दावा किया. इस बीच अयोध्या से अल्पसंख्यकों के पलायन की खबर आई जिसे सुनकर विरोध जताने के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी सोमवार को अयोध्या पहुंच गए. हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट से बातचीत करने पर पता चला कि पलायन की खबर झूठी थी. अयोध्या पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीएसपी को समर्थने देने का एलान किया.
बता दें कि चंद्रशेखर ने रविवार को कहा था कि अयोध्या में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सही है या नहीं ये देखने के लिए वो अयोध्या जाएंगे. धर्म सभा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि धर्म सभा का उद्देश्य अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 'सांप्रदायिक उन्माद' फैलाना है. आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अयोध्या में जो हो रहा उसके जरिए बीजेपी और आरएसएस सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
भीम आर्मी के प्रमुख ने शहरों के नाम बदले जाने को लेकर भी रविवार को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ सभी शहरों का नाम उनके पुराने नाम पर रख रहे हैं तो फिर अयोध्या का नाम उसके प्राचीन नाम पर 'साकेत' कर देना चाहिए, क्योंकि बौद्ध काल के दौरान क्षेत्र का यही नाम था. उन्होंने कहा कि देश को संविधान के अनुसार चलाया जाना चाहिए और राम जम्मूभूमि-बाबरी मस्जिद मामले सुप्रीम कोर्ट जो भी निर्णय सुनाएगा उसका सभी को सम्मान करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की कमान मायावती को दी जानी चाहिए: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर
यह भी देखें: