लखनऊ. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में आजाद ने देश के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई है. साथ ही मायावती से अपील की है कि इस माहौल से देश को निकालने के लिए यह जरूरी है कि सभी मतभेद भुलाकर एक साथ एक मंच पर आया जाए.
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मायावती को 4 पन्नों की चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस वक्त देश एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है. चंद्रशेखर ने चिट्ठी में मायावती को बताया है कि कैसे यूपी में बीजेपी मजबूत हुई है और 2019 के लोकसभा चुनाव में उसकी दोबारा वापसी हुई है. बहुजन समाज के लिए यह कठिन दौर है. उन्होंने बीजेपी शासन पर आरोप लगाते हुए लिखा कि बीजेपी शासन में बहुजन समाज पर अत्याचार बढ़ा है.
अपनी चिट्ठी में चंद्रशेखर ने मायावती से अपील की है कि देश के इस मौजूदा हालात में हमें सभी मतभेद भुलाकर एक साथ बैठना चाहिए और विचार विमर्श करना चाहिए. जिससे की भविष्य के लिए रास्ता खुल सके. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मायावती कांशीराम की कोर टीम की सदस्य रही हैं और उनका अनुभव सबके लिए महत्वपूर्ण है. आजाद ने उम्मीद जताई है कि चिट्ठी के बाद मायावती इस विषय पर चर्चा करने के लिए जरूर समय निकालेंगी.