'हट पागल आदमी...', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सेल्फी लेने पहुंचे समर्थक को डांटकर भगाया
भीम आर्मी चीफ सहारनपुर में घंटाघर चौक पर शहीद भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. यहां वे एक महिला की शिकायत सुन रहे थे, तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच गया, चंद्रशेखर ने उसे भगा दिया.
नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चंद्रशेखर सेल्फी लेने पहुंचे एक समर्थक को डांटते नजर आ रहे है. ये वीडियो सहारनपुर का बताया जा रहा है.
यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भीम आर्मी चीफ सहारनपुर में घंटाघर चौक पर शहीद भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. तभी एक महिला उनसे कुछ शिकायत करने पहुंची. महिला रोते हुए बोली, 'मैं आपकी जाति की ही तो हूं भैया...'. चंद्रशेखर उस महिला की बात सुन रहे थे, तभी एक समर्थक उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच जाता है.
चंद्रशेखर ने महिला की सुनी पीड़ा
इस बात पर चंद्रशेखर भड़क जाते हैं और उसकी क्लास लगा देते हैं. चंद्रशेखर आजाद कहते हैं, हट पागल आदमी... इसके बाद चंद्रशेखर फिर महिला की बात सुनने लगते हैं. इसके बाद चंद्रशेखर अपने पास खड़े अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष से महिला की समस्या सुनने और उसका निपटारा करने के लिए कहते हैं.
सोशल मीडिया पर समर्थक के साथ इस तरह के बर्ताव के लिए चंद्रशेखर की तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि जब चंद्रशेखर महिला की पीड़ा सुन रहे थे, तब किसी भी समर्थक को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी. दुख के समय में सभी समर्थकों को भी आम जनता के साथ खड़ा होना चाहिए.
नगीना से जीतकर सांसद पहुंचे हैं चंद्रशेखर
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से जीतकर सांसद पहुंचे हैं. उन्होंने इस सीट से बीजेपी के ओम कुमार को मात दी. चंद्रशेखर को 2024 लोकसभा चुनाव में 512552 वोट मिले हैं. जबकि ओम कुमार को 361079 वोट मिले. वहीं, सपा उम्मीदवार मनोज कुमार यहां तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें करीब 1 लाख वोट मिले. वहीं, बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह को सिर्फ 13 हजार वोट मिले.