चंद्रशेखर आजाद ने कहा- अगले दस दिन में देश में 5,000 और शाहीन बाग होंगे
चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि अगले दस दिन में देश में 5,000 और शाहीन बाग होंगे.
नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को कहा कि देश में अगले 10 दिनों में शाहीन बाग की तरह 5,000 और प्रदर्शन स्थल होंगे. आजाद सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए दक्षिण दिल्ली में स्थित शाहीन बाग पहुंचे.
उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए दलित नेता ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) ‘काला कानून’ है जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहा है. एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं से उन्होंने कहा , ‘‘मैं इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को बधाई देना चाहूंगा. यह महज एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है. हमें संविधान और देश की एकता को बचाना है. ’’
Delhi: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad joins protest against #CitizenshipAmendmentAct & #NationalRegisterofCitizens, in Shaheen Bagh. pic.twitter.com/908xmNWm7G
— ANI (@ANI) January 22, 2020
आजाद ने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी इन महिलाओं के हौसले को तोड़ नहीं पायी. आजाद के पहुंचने के पहले प्रदर्शनकारी फैज अहमद फैज की नज्म ‘हम देखेंगे’ गा रहे थे. संविधान थामे हुए आजाद ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं अगले 10 दिनों में देश भर में कम से कम 5,000 और शाहीन बाग होंगे. ’’
अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार- जिन्ना के रास्ते पर न चलें, भारतवंशी अब जाग चुका है NPR फॉर्म से हट सकता है माता पिता के जन्म स्थान का कॉलम? सरकार ने दिए संकेत