(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्लीः तिहाड़ से रिहा हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- आंदोलन जारी रहेगा
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है. गुरुवार को जब चंद्रशेखर आजाद तिहाड़ जेल से बाहर आए, तो समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
नई दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद वह बाहर आ गए हैं. अब उन्होंने बाहर आकर कहा है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा,'' हमारा आंदोलन तब तक संवैधानिक रूप से जारी रहेगा जबतक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है. जो लोग मुल्क को बांटना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं.''
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा,'' कल (शुक्रवार) मैं एक बजे जामा मस्जिद जाऊंगा, उसके बाद रविदास मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च भी जाऊंगा.''
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad after being released from Tihar Jail, Delhi: Humara andolan samvidhanik roop se jaari rahega jab tak yeh kanoon wapas nahi liya jata. Jo log mulk ko bantna chahte hain hum unke khilaaf hain. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/wVpUYbg935
— ANI (@ANI) January 16, 2020
बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिली. आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे.
चंद्रशेखर आजाद को 21 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने दरियागंज में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 20 दिसंबर को दिल्ली में जामा मस्जिद परिसर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ भीड़ जुटी थी और शाम होते होते दरियागंज में हिंसा भड़क उठी थी. जामा मस्जिद वाली भीड़ के बीच पुलिस को चकमा देते हुए चंद्रशेखर भी पहुंचे थे.
CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत में चल रहे हैं कट्टरपंथ निरोधक कैंप
अमेजन एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई एहसान नहीं कर रही है- पीयूष गोयल