Dhirendra Shastri Brother Case: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) के खिलाफ दलित युवक की शादी में उत्पात मचाने और पिस्टल लहराने के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने FIR दर्ज की है. भीम आर्मी की संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को चेतावनी दे दी है. 


चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा, बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करे. संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए. एफआईआर में गुंडे की भाषा दिख रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, आरोपी की अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे. समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.


पिस्तल लहराते दिखा धीरेंद्र शास्त्री का भाई


दरअसल, शालिग्राम पर दलित युवक की बरात में नशे की हालत में उत्पात मचाने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. यहीं नहीं, घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शालिग्राम पिस्तल लहराते हुए दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश के बमीठा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 323, 506, 427 समेत एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिस्तल लहराने का वीडियो गढ़ा गांव का है. यहां एक लड़की की शादी हो रही थी जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने उत्पात मचाया और मौजूदा लोगों से अभद्रता की. लड़की के पिता ने शालिग्राम के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.


यह भी पढ़ें.


Pawan Khera Remark: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी और लखनऊ में FIR, पीएम मोदी के दिवंगत पिता का उड़ाया था मजाक