नई दिल्ली: भीम आर्मी अपने संस्थापक चंद्रशेखर की रिहाई की मांग को लेकर 19 अगस्त को संसद मार्ग पर प्रदर्शन करने की योजना बना रही है. आजाद पिछले साल सहारनपुर में जातीय दंगे फैलाने के आरोप में जेल में हैं. यह दलित संगठन उन लोगों पर से मामले हटाने की मांग कर रहा है जिन्हें दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में जेल में डाल दिया गया था.


भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने कहा, ‘‘हम चंद्रशेखर की रिहाई और उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दर्ज मामले हटाने की मांग करते हुए संसद मार्ग पर प्रदर्शन करेंगे करेंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह रैली जरुरी है क्योंकि दलितों और जातीय भेदभाव से संबंधित मुद्दों पर अंकुश लगाने में सरकार के विफल रहने से गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गयी है.’’


केजरीवाल को नहीं मिली सहारनपुर जाने की इजाजत, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से होनी थी मुलाकात


बता दें कि सहारनपुर में एक साल पहले हुई जातीय हिंसा में चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है और पिछले एक साल से सहारनपुर जिला कारागार मे बंद है. चन्द्रशेखर को पिछले साल नौ मई को सहारनपुर मे हुई हिंसा के आरोप मे आठ जून 2017 को डलहौजी से गिरफ्तार किया गया था.


क्या है भीम आर्मी


भीम आर्मी का नाम पहली बार सहारनपुर हिंसा के बाद ही सुर्खियों में आया. भीम आर्मी दलित समुदाय का संगठन है और चंद्रशेखर इसके संस्थापक हैं. भीम आर्मी और इसके संस्थापक चद्रशेखर पर सहारनपुर में हिंसा भड़काने का आरोप है हालांकि भीम ऑर्मी ऐसे सभी आरोपों को खारिज करती है. बीजेपी भीम ऑर्मी का रिश्ता मायावती से जोड़ती है, वहीं मायावती भीम ऑर्मी के पीछे बीजेपी का हाथ बताती है. भीम आर्मी की स्थापना दो साल पहले हुई है.


 


यह भी पढ़ें-


एक देश, एक चुनाव पर लॉ कमीशन से बोली बीजेपी- आर्थिक बोझ कम होगा, आम सहमति से बने कानून


महागठबंधन तेल-पानी के मेल जैसा, इसमें ना तेल काम का बचेगा ना पानी: पीएम मोदी


जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर फायरिंग, पिस्तौल बरामद लेकिन हमलावर फरार


Sui Dhaaga Trailer: मौजी और ममता करते हैं आम आदमी से सीधा कनेक्ट