(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी, चंद्रशेखर आजाद ने किया एलान
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पटना: भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां पार्टी मजबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है.
चंद्रशेखर आजाद ने सीएम नीतिश कुमार पर साधा निशाना
चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी. बिहार का आज भी करीब आधा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है और यहां रोजगार की बड़ी समस्या है. यहां के अधिकांश युवक अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं. यहां के स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्या को भी लोगों ने देख लिया है.
चंद्रशेखर ने आगे दावा करते हुए कहा, "इस चुनाव में हमारी भूमिका अहम होने वाली है. इस बार हमारी पार्टी 'डबल इंजन' वाली सरकार को बिहार में रोकने में सफल होगी."
यह भी पढ़ें-