जम्मू में भीम सेना का प्रदर्शन, कहा- हाथरस की बेटी को मिले इंसाफ
भीम सेना ने मांग की की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
![जम्मू में भीम सेना का प्रदर्शन, कहा- हाथरस की बेटी को मिले इंसाफ Bhima army protest in Jammu, said - Hathras's daughter gets justice ANN जम्मू में भीम सेना का प्रदर्शन, कहा- हाथरस की बेटी को मिले इंसाफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/02040816/JAMMU-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: भीम सेना ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला के साथ हुए बलात्कार और फिर उसके अंतिम संस्कार में हुई लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया. भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां ले रखी थीं और हाथरस की बेटी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए पोस्टर उठाए थे.
ये कार्यकर्ता हाथरस की बेटी को इंसाफ देने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भीम सेना का आरोप है कि जिस तरह से लड़की के साथ रेप हुआ है और फिर उसकी जीभ को काटा गया है इससे साफ होता है कि आरोपी इस घटना का कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहते थे.
उत्तर प्रदेश की एक और घटना का जिक्र करते हुए भीम सेना ने कहा कि जिस तरह से यूपी में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एक लड़की ने बयान दिया था जिसके बाद सेंगर के खिलाफ कार्यवाही हुई थी, इसी को देखते हुए इस बार आरोपियों ने पीड़ित लड़की की जीभ काट दी ताकि इस घटना का कोई सबूत न रहे.
उत्तर प्रदेश में चरमराई की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए भीम सेना ने मांग की कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, लगाई गई ये धाराएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)