भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज को 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
माओवादियों से कथित संबंध रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
![भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज को 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया Bhima Koregaon violence case activist sudha bhardwaj send to police custody till 6th november भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज को 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/27202345/sudha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुणे: माओवादियों से कथित संबंध रखने के मामले में पुणे सेशन कोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज को 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सुधा भारद्वाज को पुणे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात सूरजकुंड स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था. इससे पहले पुणे की एक अदालत ने सुधा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद पुणे पुलिस की टीम ने उन्हें यहां गिरफ्तार किया था.
#BhimaKoregaonCase: Sudha Bhardwaj, an accused in the case, has been sent to police custody till November 6, by Pune Sessions Court
— ANI (@ANI) October 27, 2018
पुणे पुलिस सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर सूरजकुंड थाने ले गई थी. सूरजकुंड थाने के एसएचओ विशाल कुमार ने बताया कि पुणे पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की गिरफ्तारी के बारे में उन्हें सूचना दे दी थी. उल्लेखनीय है कि सुधा भारद्वाज भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले ही सुधा भारद्वाज के घर के बाहर तैनात फरीदाबाद पुलिस के जवानों को हटा लिया गया था. गौरतलब है कि एक जनवरी 2018 को पुणे के पास भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ पर एक समारोह आयोजित किया गया था, जहां हिंसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
#BhimaKoregaonCase: Sudha Bhardwaj's application before Pune Sessions Court mentions, "the applicant must be provided with condition of incarceration, bathing & toilet facilities (in police custody) which are on par with those that have been promised to Vijay Mallya"
— ANI (@ANI) October 27, 2018
इस बीच शनिवार को सुधा भारद्वाज ने पुलिस हिरासत में रहने के दौरान फाइव स्टार जैसी सुविधाओं की मांगा की थी जैसी भगोड़े विजय माल्या ने मांगी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)