पुणे हिंसा: मुंबई सहित महाराष्ट्र में अब माहौल सामान्य, कांग्रेस-बीजेपी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए
भीमा कोरेगांव हिंसा LIVE: महाराष्ट्र में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसक भीड़ बसों और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बना रही है. कई इलाकों में बस सर्विस ठप हो गई है.
भीमा कोरेगांव हिंसा LIVE: महाराष्ट्र में पुणे हिंसा के विरोध में बुलाया गया महाराष्ट्र बंद खत्म हो गया है. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे खोल दिए गए हैं. ज्यादातर जगहों से प्रदर्शनकारी हटने लगे हैं. मुंबई की लाइफलाइन लोकल चालू है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अब स्थित सामान्य बतायी जा रही है.
महाराष्ट्र में आज दिनभर क्या हुआ ?
- दलित कार्यकर्ता और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद का वापस लिया. मुंबई से बाहर जाने वाले रास्ते धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं.
- गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, ''महाराष्ट्र में अभी स्थित नियंत्र में है. जिस युवक की मृत्यु हुई वो दलित नहीं था. सोशल मीडिया का गलत संदेश दिए जा रहे हैं जिससे लोगो गुस्सा हो रहे हैं. महाराष्ट्र की जनता शांति बनाए रखे. सरकार जांच करवा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.''
- ठाणे, नागपुर, पुणे और अन्य शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बाहरी इलाकों में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला. तटीय कोंकण क्षेत्र और बीड, लातूर, सोलापुर, जलगांव, धुले, अहमदनगर, नासिक और पालघर जैसे दलित बहुल इलाके लगभग पूरी तरह से बंद रहे.
- अमरावती और कोल्हापुर पूरी तरह बंद है. जलगांव में भी कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए. मनमाड़ में 108 बसों को रोका गया. प्रदर्शनकारियों ने यहां एक बस जलाने की कोशिश की है.
- औरंगाबाद में सुबह से इंटरनेट सेवा बंद है. यहां कुछ इलाको में पथराव किया गया है. स्कूलों के साथ-साथ बस सर्विस भी ठप हो गई है.
- मुंबई में बोरीवली से चर्च गेट जाने वाली एसी लोकल ट्रेन बंद कर दी गई है. वहीं घाटकोपर से एयरपोर्ट तक मेट्रो सेवा भी ठप हो गई है. वहीं लोकल की हार्बर लाइन बंद कर दी गई है.
- एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने गोरेगांव उपनगर में पश्चिमी लाइन पर रेल यातायात भी बाधित करने की कोशिश की है. इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे रोका गया है.
Mumbai: Protesters continue to block Eastern Express Highway #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/Usg1jHxV4Y
— ANI (@ANI) January 3, 2018
- महाराष्ट हिंसा पर आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि संघ समाज को जोडने का काम करता है तोडने का नहीं. कुछ लोग राजनैतिक फायदे के लिये हिंसा को बढावा देते हैं और कांग्रेस कोई पहली बार संघ पर आरोप नहीं लगा रही हमेशा संघ कांग्रेस के निशाने पर रहा है.
- पालघर स्टेशन की कैंटीन भी बंद कर दी गई है.
- घाटकोपर से एयरपोर्ट तक की मेट्रो सर्विस फिलहाल रोक दी गई है. वहीं, घाटकोपर में कई बसें भी रोकने की कोशिश की गई है.
- दक्षिण मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में आज 11वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी है. स्कूल बस मालिकों के संघ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम छात्रों की सुरक्षा का जोखिम नहीं उठा सकते. अगर हम दूसरी पारी में बस चला सकते हैं तो इस पर स्थिति देखने के बाद फैसला लेंगे.’’
- महाराष्ट्र से बीजेपी के सांसद और शिवाजी के वंशज श्री संभाजी छत्रपति ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि श्री संभाजी ने कहा कि दलित उनके भाई के तरह हैं, उनके साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं है.
- डब्बा वालों ने भी आज मुंबई में अपनी सर्विस बंद करने का एलान किया है.
- हिंसा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद स्कूल बस एसोसिएशन ने सड़कों पर बसें उतराने से इनकार कर दिया है. स्कूल बसें नहीं चलेंगी, लेकिन सरकार ने अभी स्कूल बंद करने का एलान नहीं किया है.
कहां से शुरु हुआ विवाद?
दरअसल पूरा झगड़ा 29 दिसंबर से शुरू हुआ था. 29 दिसंबर को पुणे के वडू गांव में दलित जाति के गोविंद महाराज की समाधि पर हमला हुआ था, जिसका आरोप मिलिंद एकबोटे के संगठन हिंदू एकता मोर्चा पर लगा और एफआईआर दर्ज हुई. एक जनवरी को दलित समाज के लोग पुणे के भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस मनाने इकट्ठा हुए और इसी दौरान सवर्णों और दलितों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक शख्स की जान चली गई और फिर हिंसा बढ़ती गई.
जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज
जिस वक्त शौर्य दिवस का कार्यक्रम हो रहा था तो मंच पर गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद भी मौजूद थे. दोनों पर उत्तेजित भाषण देने के आरोप में पुणे के थाने में शिकायत दर्ज की कराई गई है.
अब आज महाराष्ट्र में हुई हिंसा की गूंज आज संसद में भी सुनाई दे सकती है क्योंकि विक्षपी कल से ही सरकार पर हमलावर हैं, वहीं हिंसा और बंद के एलान के बाद सीएम फडणवीस ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक फडणवीस ने हालात पर नियंत्रत का दावा किया है और अतिरिक्त सुरक्षाबल की मांग नहीं की है.
भीमा कोरेगांव हिंसा: आज की नहीं 200 साल पुरानी है जातीय संघर्ष की ये लड़ाई