नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के हीरो जुनैद उर्फ रॉकी की हत्या से सहरसा में हंगामा मचा हुआ है. रॉकी की तीनों बहनें रो रोकर इंसाफ की गुहार लगा रही है. 15 सितंबर को पुलिस ने रॉकी की लाश तालाब से बरामद की थी.


इसके बाद लाश को लावारिश बताकर मामला दर्ज किए बिना ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया. सीएम और डीजीपी तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया लेकिन आरोप है कि थाना प्रभारी आरोपियों के साथ मिलकर मामले को खत्म करने में जुटे हैं.


इलाके के विधायक नीरज बबलू का कहना है कि हमने सीएम से शिकायत की तब मामला दर्ज हुआ, थाना प्रभारी तो आरोपी के घर खाना खा रहे हैं. आपको बता दें कि भोजपुरिया बादशाह नाम की फिल्म में रॉकी ने हीरो का किरदार निभाया था.