(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भोजपुरी गायिका ने महात्मा गांधी के नाम का किया अपने गाने में इस्तेमाल, अश्लीलता फैलाने को लेकर शिकायत दर्ज
झारखंड की महिला गायक प्रियंका अंतरा के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. उनपर एक गाने में महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल करने की वजह से केस दर्ज हुआ है.
रांची: राहत इंदौरी का शेर "बुलाती है मगर जाने का नहीं" को गाने के रूप में गाकर चर्चा में आई झारखंड की महिला गायक प्रियंका अंतरा ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर इस गाने ने खूब धूम भी मचाई. हालांकि प्रियंका के ऊपर अब एक दूसरे गाने की वजह से FIR दर्ज हो चुकी है.
दरअसल झारखंड की राजधानी रांची में कुछ दिनों पहले प्रियंका ने एक प्रोग्राम के दौरान भोजपुरी गाने में महात्मा गांधी का नाम लिया. छोटा नागपुर क्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग के एक प्रतिनिधिमंडल के आरोप के मुताबिक प्रियंका ने अपने गाने में महात्मा गांधी का गलत तरीके से नाम लेकर न सिर्फ उनके अनुयायियों को ठेस पहुंचाई है बल्कि अश्लील तरीके से नाम लेने की वजह से बापू की गरिमा को भी ठेस पहुंची है.
छोटानागपुर क्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग के इस प्रतिनिधमंडल ने मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और पुलिस के मुताबिक इसकी जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि प्रियंका ने इससे पहले भी कई भोजपुरी हिट गाने गाए हैं जिसको लेकर चर्चा में रही थीं लेकिन इसबार चर्चा गाने को लेकर नहीं बल्कि उस गाने में बापू के नाम का अश्लील तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर है.