एक्सप्लोरर

चुनाव परिणाम 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ महिला एंकर ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- मेरी प्रतिष्ठा और नौकरी दांव पर

सोमवार को भोपाल के डीजी स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा की दो वीडियो वायरल हुई थी. एक में वो अपनी पत्नी को पीट रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो में वो एक महिला के साथ बैठे हैं. वीडियो में दिख रही महिला एक पत्रकार है जिसने अब उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को डीजी स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसके साथ ही एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो एक महिला के साथ उसके घर पर बैठे हुए हैं. जहां उनकी पत्नी पहुंच जाती है. इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा को पदमुक्त कर दिया गया है. लेकिन अब उक्त महिला जो एक पत्रकार है और निजी चैनल में एंकर है ने शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के एक अधिकारी का दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार ने उनका तबादला करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया था. दरअसल, एक वीडियो में वह पत्नी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं वहीं उनकी पत्नी द्वारा रिकार्ड किये गये दूसरे वीडियो में शर्मा महिला एंकर के घर में बैठे हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी के वहां पहुचने के बाद शर्मा वहां से निकल जाते हैं और शर्मा की पत्नी एंकर के घर का मुआयना करते और पूछताछ करती दिखाई दे रही हैं. एंकर ने शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ शाहपुरा पुलिस थाने में शिकायत की है और दावा किया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शर्मा उसके लिये पितातुल्य हैं और शर्मा उन्हें बेटा कहते हैं.

शाहपुरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पटेल ने कहा, ‘शिकायत में एंकर ने कहा है कि समाज में उसकी निजता और छवि का बहुत नुकसान हुआ है और उसकी बदनामी हुई है.’ एंकर ने मांग की है, ‘पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर मुझे मानसिक प्रताड़ना से निजात दिलाने की कृपा करे.’ एंकर ने कहा, ‘चूंकि पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण मेरा मिलना-जुलना कई बार अधिकारियों और राजनेताओं से होता रहता है. मेरे साथ मेरा 11 साल का बेटा भी रहता है और मैं ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित और संभ्रांत परिवार से हूं.’

उसने आगे लिखा, ‘रविवार 27 सितंबर 2020 को शाम करीब सात बजे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा जी का फोन मेरे पास आया कि वह मेरे घर से पास ही हैं तो मैंने उन्हें चाय पर आमंत्रित कर दिया.’ एंकर ने कहा, ‘डीजी साहब के आने के बाद थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी भी आ गई. उन्होंने (पत्नी) घंटी बजाई हालांकि मैं उन्हें नहीं जानती थी लेकिन मैंने दरवाजा खोला तो वह (शर्मा की पत्नी) जबरन अचानक मेरे घर में घुस आई. डीजी साहब ने बताया कि वह उनकी पत्नी हैं, तब मैंने उन्हें भी बैठने और चाय के लिये पूछा. लेकिन मेरे सामने ही उनकी और शर्मा जी की कहा सुनी शुरु हो गई. दोनों की बीच बहस हुई और डीजी साहब वहां से चले गए.’ उसने बताया कि बाद में शर्मा की पत्नी ने उसके घर पर रुककर उससे अनावश्यक सवाल पूछे और उसके बेडरुम की रिकार्डिग भी की. इस वीडियो को शर्मा के बेटे पार्थ शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं.

एंकर ने कहा कि जैसा उसे प्रस्तुत किया जा रहा है वस्तुत: ऐसा कुछ भी नहीं है. डीजी साहब मेरे लिये पितातुल्य हैं और वह मुझे बेटा कहकर ही बात करते हैं. मेरे घर पर उनका चाय पीने आना इतना बड़ा घटनाक्रम बन जाएगा, इसका मुझे अंदाजा नहीं था. उसने कहा, ‘मेरे उस वीडियो को सोशल मीडिया में गलत तरीके से प्रस्तुत और प्रचारित किया जा रहा है. जिससे मेरे मान-सम्मान और निजता का हनन हो रहा है. मेरे संस्थान जिसमें मैं प्रथम दिन से कार्यरत हूं उसने भी मुझसे सफाई मांगी है और मेरा करियर, मेरी नौकरी दांव पर है. मेरे परिवार और मेरी निजी जिंदगी भी इस एक वीडियो से मानसिक अवसाद में आ गई है.

थाना प्रभारी ने कहा, 'चूंकि यह किसी की छवि खराब करने का मामला है इसलिये इसकी केवल अदालत में शिकायत दर्ज की जा सकती है.' मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी ने सोमवार को पुरुषोत्तम शर्मा को संचालक, लोक अभियोजन के पद से तत्काल कार्यमुक्त कर बिना पद के सचिवालय में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया.

भलावी ने सोमवार को शर्मा को जारी नोटिस में कहा, ‘सोशल मीडिया पर आपसे संबंधित दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें आपके द्वारा अनैतिक आचरण एवं पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किया जाना प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा है. वीडियो की सॉफ्ट कॉपी संलग्न है.’ नोटिस में आगे कहा गया है, ‘आपके द्वारा किये गये उक्त कृत्य ने आपको अखिल भारतीय सेवा नियम के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही का दायी बना दिया है.

वीडियोज में परिलक्षित आचरण के लिये क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए. उक्त संदर्भ में अपना प्रत्युतर दिनांक 29 सितंबर 2020 को शाम 5:30 बजे तक प्रस्तुत करें.’ नोटिस में कहा गया कि उत्तर देने में विफल रहने पर यह माना जाएगा कि इस संबंध में आपके द्वारा कोई प्रतिवाद नहीं है तथा प्रकरण में नियमानुसार एकतरफ़ा कार्यवाही की जाएगी.

शर्मा के पुत्र तथा आयकर विभाग में उपायुक्त पार्थ (32) ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारियों को यह वीडियो भेजकर उनसे अनुरोध किया कि उनके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए. शर्मा ने कहा कि 32 साल का मेरा वैवाहिक जीवन है यह एक पारिवारिक मामला है, अपराध का नहीं. मैं अपराधी नहीं हूं. मैं जहां जाता हूं मेरी पत्नी मेरी निगराकरती है. मैं इससे निपट रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक परिवार में लड़ाई के लिए कोई स्थान नहीं है.

इस बीच, सोमवार देर शाम को मध्यप्रदेश महिला आयोग ने शर्मा को नोटिस जारी कर उन्हें पांच अक्टूबर को आयोग के कार्यालय में तलब किया है. इसके साथ ही आयोग ने शर्मा की पत्नी को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव रिजल्ट के लिए थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, मिशन-27 की रणनीति पर फोकस
Live: यूपी उपचुनाव रिजल्ट के लिए थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, मिशन-27 की रणनीति पर फोकस
Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: दूसरे दिन का खेल शुरू, कप्तान बुमराह ने हर्षित राणा को थमाई गेंद
दूसरे दिन का खेल शुरू, कप्तान बुमराह ने हर्षित राणा को थमाई गेंद
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

UP Byelection Result : यूपी उपचुनाव के नतीजों में मीरापुर से RLD को बड़ी बढ़त! | Akhilesh YadavAssembly Election Result : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरूAssembly Election Result : विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी आई, बस कुछ ही देर में पहला रुझानAssembly Election Result : विधानसभा चुनावों का नतीजा देश के बड़े पत्रकारों के साथ ! | BJP | Congress

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
यूपी उपचुनाव में 9 सीटों की काउंटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा दावा, अखिलेश पर बरसे सांसद
UP By-Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव रिजल्ट के लिए थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, मिशन-27 की रणनीति पर फोकस
Live: यूपी उपचुनाव रिजल्ट के लिए थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, मिशन-27 की रणनीति पर फोकस
Zomato In Sensex: जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
जोमैटो हुआ बीएसई सेंसेक्स में शामिल, 23 दिसंबर से इंडेक्स में करेगा ट्रेड, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live: दूसरे दिन का खेल शुरू, कप्तान बुमराह ने हर्षित राणा को थमाई गेंद
दूसरे दिन का खेल शुरू, कप्तान बुमराह ने हर्षित राणा को थमाई गेंद
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
Study Abroad: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री कोर्स का मौका, ये कोर्स हैं शामिल
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिल रहा फ्री कोर्स का मौका, ये कोर्स हैं शामिल
ठंड शुरू होते ही ड्राई और डल स्किन से हैं परेशान तो करें ये आसान सा उपाय, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी त्वचा
अब ड्राई और डल स्किन से मिलेगा छुटकारा, सर्दियों में अपनाएं ये उपाय
दिल्ली मेट्रो में जा रहे हैं पहली बार, नहीं पता कहां से पकड़नी है कौन सी मेट्रो, तो यह ऐप आएगी काम
दिल्ली मेट्रो में जा रहे हैं पहली बार, नहीं पता कहां से पकड़नी है कौन सी मेट्रो, तो यह ऐप आएगी काम
Embed widget