नई दिल्ली: भोपाल गैंगरेप की पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर एसपी अनीता मालवीय और भोपाल पुलिस के रवैये पर गंभीर आरोप लगाएं. पीड़िता का आरोप है कि एसपी अनीता मालवीय के सामने वो कई घंटों तक गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मामला दर्ज करने के बदले अनिता ठहाके लगाती रहीं. पीड़िता दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई के साथ गैंगरेप के आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग कर रही है.


मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था. जिसके बाद भोपाल के आईजी योगेश चौधरी और रेल एसपी अनिता मालवीय को लापरवाही बरतने के आरोप में ट्रांसफर कर दिया गया है.


गौरतलब है कि मंगलवार को भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास चार दरिंदों ने छात्रा को किडनैप कर गैंगरेप किया था. पुलिस अधिकारी की बेटी होने के बावजूद मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़िता को चौबीस घंटे तक जीआरपी,  हबीबगंज और एमपी नगर थाने के बीच पूरे दिन भटकना पड़ा था.


इस मामले पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए हबीबगंज थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.