Habibganj Police Station: भोपाल में हबीबगंज थाने का भी नाम बदलेगी शिवराज सरकार, गृह मंत्री ने की पुष्टि
Habibganj Police Station: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्टेशन के अलावा इसी इलाके में एक पुलिस थाने का नाम भी हबीबगंज पुलिस थाना है, जिसका नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है.
Habibganj Police Station: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम भी बदलने की कवायद शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा वाला रेलवे स्टेशन बनाया गया. उसके बाद प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इसका नाम भोपाल की गोंड रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया, जिससे ये रेलवे स्टेशन चर्चा में रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भोपाल के प्राचीन गौरव के साथ इस स्टेशन का नाम जुड़ने से इस स्टेशन की ख्याति बढ़ गई.
भोपाल में इस स्टेशन के अलावा इसी इलाके में एक पुलिस थाने का नाम भी हबीबगंज पुलिस थाना है. अब कुछ संगठन इस नाम पर भी एतराज कर रहे हैं. इन सबने भी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को नाम बदलने के लिए ज्ञापन दिया है. गृह मंत्री से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ज्ञापन की पुष्टि की और बताया की इस थाने के नाम बदलने पर भी विचार किया जाएगा.
बताया जाता है की नवाब कालीन वक्त में हबीब मियां होते थे, जिन्होंने अपनी जमीन रेलवे स्टेशन को दी थी. उसके बाद इस इलाके का नाम हबीबगंज रखा गया. उसके बाद स्टेशन और थाने का नाम भी हबीबगंज रख दिया गया. हालांकि, अब हबीबगंज स्टेशन के नाम बदलने के बाद से अब हबीबगंज नाम ही निशाने पर है. गृह मंत्री के तेवरों से साफ है कि अब आने वाले दिनों में हबीबगंज थाने का नाम बादल कर ही रहेगा.