Bhopal Indian AirForce Air Show : भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार (30 सितंबर) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मशहूर बड़े तालाब के ऊपर एयर शो में अपनी ताकत दिखाई. वायु सेवा के जांबाज फाइटर पायलट्स ने आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां दिखाकर हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.


एयरशो में 65 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जिन्हें आसमान में उड़ाने में महिला पायलट भी शामिल हुई हैं. कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर कलाबाजियां कर रहे थे. इनमें खास तौर पर तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण फाइटर प्लेंस के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया.


एयर शो में चिनूक हेलीकॉप्टर ने भी हिस्सा लिया जो लोगों के लिए ख़ास आकर्षण था. इस एयर शो के जरिए वायु सेना ने अपनी युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया है. लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर एयर शो की वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया.


खराब मौसम के बावजूद शानदार प्रदर्शन


खराब मौसम के बाद भी वायुसेना के पायलट्स ने उड़ान भर कर साबित किया है कि चुनौतियों का सामना करने के उनके हौसले में मौसम भी बाधा नहीं बन सकेगा. शनिवार सुबह 8:00 बजे के करीब राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस एयर शो को देखने के लिए सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम था. लोग अपने-अपने घरों की छतों पर भी जुटे थे ताकि वायु सेना के करतब देख सकें.


वहीं वायुसेना के जांबाज पायल्ट्स के करतब देखने वाले हजारों बच्चों में भी भारतीय वायुसेना में पायलेट बनने की उम्मीद जगी है. आपको बता दे की इस एयर शो का रिहर्सल पिछले कई दिनों से चल रहा था. भोपाल के वोट क्लब पर इस शो के लिए केवल कार्ड हासिल करने वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी.


भारतीय वायु सेना हर साल अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में एयर शो का आयोजन करती है, जिसमें शामिल होने वाले लोग वायु सेवा की ताकत देखकर रोमांचित होते हैं. इस बार इसका आयोजन भोपाल में किया गया है.


ये भी पढ़ें:US F-35 Jet Missing: दुनिया का सबसे आधुनिक फाइटर जेट F-35 लापता, अमेरिकी अधिकारियों के फूले हांथ-पैर, जानें किस बात का सता रहा डर