भोपाल: सरदार सरोवर का गेट खोलने की मांग को लेकर मेधा पाटकर निकालेंगी रैली
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर का कहना है कि जलाशय का स्तर बढ़ने के कारण मध्य प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में है. 178 गांवों के उचित और पूर्ण पुनर्वास के बाद ही बांध के गेट बंद किए जाएं.
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर पवित्र नर्मदा नदी की पूजा करने की खबरों के बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने कहा है कि सरदार सरोवर बांध का गेट खोलने की मांग को लेकर इससे प्रभावित होने वाले लोग मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक रैली निकालेगें.
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने फोन पर बकहा, '‘मोदी जी वहां जन्मदिन मनायेंगे और हम यहां बड़वानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे.’’ दूसरी ओर नेशनल एलायंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट की कार्यकर्ता हिमशी सिंह ने कहा, 'हम एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं, हमारी मांग है कि बांध के गेट तुरंत खोले जाएं, क्योंकि इसके बैकवॉटर से मध्यप्रदेश के 178 गांवों में आंशिक रूप से या फिर पूरी तरह से बाढ़ आ गई है.’’
उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश के बड़वानी, धार, अलीराजपुर और खरगोन के जिने के 178 गांवों के उचित और पूर्ण पुनर्वास के बाद ही बांध के गेट बंद किये जायें.’
मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमा पर नर्मदा नदी में सरदार सरोवर बांध बना है और इसके जलाशय का स्तर बढ़ने के कारण इसके बैकवॉटर से मध्यप्रदेश के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसलिये एनबीए डूब प्रभावितों को राहत देने के लिये इसके गेट खोलकर जलाशय में पानी का स्तर कम करने की मांग कर रहा है.
गुजरात: PM मोदी के जन्मदिन पर सूरत में काटा जाएगा 7 हजार किलो का 700 फुट लंबा केक
PM मोदी से मिलने के लिए ममता बनर्जी ने मांगा समय, इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद