नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट कर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हमेशा पीड़िता को ही रेप क जिम्मेदार ठहराता ही.


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही रेप का ज़िम्मेदार ठहराती है और कार्यवाही में ढील देती है जिससे अपराधियों का फ़ायदा होता है. यही है सरकार के ‘बेटी बचाओ’ का सच!”



इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक अखबार की न्यूज भी शेयर की है.  इस खबर में रेप पीड़िता के बयान का जिक्र है. इस खबर के मुताबिक पीड़िता ने कहा, " पुलिस तीन दिन तक कहती रही कि आरोपी कोई परिचित ही होगा लेकिन 20 दिन बाद अचानक उन्होंने बताया कि महाबली नगर के एक युवक ने गुनाह कबूल कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन आज तक उस शख्स को मुझे नहीं दिखाया. मैंने आरोपी की आवाज का ऑडियो मांगा, ताकि उसकी पहचान करत सकूं. लेकिन पुलिस ने यह भी नहीं दिया. "


यह भी पढ़ें:


अमिताभ-अक्षय को लेकर दिए कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर आई NCP-शिवसेना की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा है