भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने सागर जिले के हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को तोप के गोले को अपने कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर दूर ले जाकर फेंककर 400 स्कूली बच्चों की जान बचाने के लिये 50,000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया.


मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास पर अभिषेक पटेल को 50,000 रूपये का चेक भेंट किया.’’ इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक आर के शुक्ला एवं अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन भी उपस्थित थे.


उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को दोपहर करीब 12.50 बजे किसी ने डायल-100 पर सूचना दी थी कि सागर जिले के सुरखी पुलिस थानांतर्गत चितोरा गाँव के माध्यमिक स्कूल के पास तोप का गोला पड़ा है. उस वक्त स्कूल में 400 बच्चे थे. इस खबर से इलाके में भीड़ लगी हुई थी और लोग इसे बड़ा बम समझकर डर गये थे.


इसी बीच, वहां पहुंचे हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल ने सूझ-बूझ दिखाते हुए स्कूल खाली करवाया, लेकिन आसपास रहवासी इलाका था. उन्होंने करीब 10 किलो वजन के इस तोप के गोले को अपने कंधे पर लेकर स्कूल से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर इसे नाले में फेंक दिया. इस तरह हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल ने 400 स्कूली बच्चों की जान बचायी थी.


सुरखी पुलिस थाना प्रभारी आर एस बागीर ने आज बताया, ‘‘अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह बम स्कूल के पास कैसे आया. यह करीब एक साल पहले बना बम था. संभावना है कि पास के ही आर्मी के शूटिंग रेंज से कोई ग्रामीण इस बम को लाया होगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’