Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'भोपाली नमकीन वाला', वीडियो में देखिए इसका निराला अंदाज़
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नमकीन बेचने वाले का वीडियो खूब तेजी से देखा जा रहा है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
Bhopali Namkeen Wala Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है. आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Viral) होता रहता है. कई बार तो ऐसे वीडियो हैरान कर देते हैं और कई बार इन्हें देखकर हमारा मन हल्का हो जाता है और चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इन दिनों इसी मुस्कान का कारण बना हुआ है भोपाल (Bhopal) में एक नमकीन बेचने वाला व्यक्ति. इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
कमाल का बंदा है ये!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शख्स को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी और आप भी कहेंगे, 'वाह भाई वाह, क्या टैलेंट है.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को स्कूटर पर बैठकर नमकीन बेचते हुए देख सकते हैं.
View this post on Instagram
नमकीन बेचने वाले का भोपाली लहज़ा
आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है. अरे रुकिये! खास है इस शख्स का अंदाज़. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि ये व्यक्ति बेहद अनोखे और अतरंगी अंदाज़ में नमकीन बेच रहा है. भोपाली नमकीन में आप भोपाली चटपटे लहज़े के तड़के का अनुभव कर सकते हैं.
गाते-गाते नमकीन बेचता है ये शख्स
हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. ऐसा ही टैलेंट इस नमकीन बेचने वाले शख्स के पास भी है. इस शख्स ने नमकीन बेचने के तरीके को बिल्कुल बदल दिया है. एक पल के लिए तो आपको लगेगा कि ये कोई गाना गा रहा है, लेकिन गौर से सुनने पर पता चलता है कि ये गाते-गाते ही नमकीन की वैरायटी के बारे में जानकारी दे रहा है. अगर अभी तक आपने ये वीडियो नहीं देखा तो अब जरूर देखिए. हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप.
ये भी पढ़ें- पेड़ की डालियों के नीचे दबकर सैकड़ों पक्षियों की मौत, देखें कैसे इनके घरों पर चढ़ाया गया बुलडोजर
ये भी पढ़ें- Maternity Leave: जन्म के बाद बच्चे की मौत पर महिला कर्मचारी विशेष अवकाश की हकदार, 60 दिन की मिलेगी छुट्टी