वाराणसी: दूरदराज के गांवों में आम तौर पर लोग मानसिक बीमारी को भूत प्रेत का असर मान लेते हैं. अब इस अंधविश्‍वास को दूर करने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू में भूत विद्या का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा. क्या है ये भूत विद्या, कबसे शुरू होगा ये कोर्स? जानिए सबकुछ इस रिपोर्ट में.


भूत-प्रेत के अस्तित्व को लेकर बहस काफी लंबी समय से चल रही है. कई वैज्ञानिक और पैरानॉर्मल एक्सर्ट उनके अस्तित्व को स्वीकारते है तो वहीं कई वैज्ञानिक इसे सिरे से नकारते हुए महज अंधिवश्वास की संज्ञा देते हैं. ऐसे में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भूत विद्या के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. अष्टांग आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत भूत विद्या की पढ़ाई होगी. आयुर्वेद संकाय के प्रमुख यामिनी त्रिपाठी का दावा है कि भूत विद्या का वर्णन आयुर्वेद में भी है.


जनवरी से शुरू होगा कोर्स


इतना ही नहीं बीएचयू में छात्रों को मानसिक बीमारियों का इलाज करने के नुस्खे भी सिखाए जाएंगे. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ आयुर्वेद एंड फार्मा रिसर्च ने कोर्स का मुख्य आधार आयुर्वेद शास्त्र ने बताया है कि अगले साल जनवरी से इस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.


कोर्स की जानकारी




  • 6 महीने का होगा पूरा कोर्स.

  • 1 साल में 2 बैच चलेंगे.

  • एक बैच10 बच्चों का होगा.

  • कोर्स की फीस 50 हजार होगी.

  • हर स्ट्रीम के मेडिकल ग्रेजुएट एडमिशन लेने के योग्य होंगे.

  • फिलहाल मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा.


अगर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा हुई तो एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा होगी. बता दें कि बीएचयू के इस एलान के साथ ही इस कोर्स को लेकर देश-विदेश में काफी चर्चा हो रही है. कोर्स को लेकर शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


यह भी पढें-


मिसाल: हिंसा के बीच फिरोजाबाद के हाजी कदीर ने सिपाही को दंगाइयों के चंगुल के निकालकर घर में दी शरण


CAA-NRC विरोध प्रदर्शन: यूपी के 13 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें कहां कब तक बंद रहेगा


शोएब अख्तर का खुलासा- हिंदू होने की वजह से दानिश कनेरिया से होता था भेदभाव, साथ में खाना तक नहीं खाते थे

CAA: प्रदर्शनकारियों की मौतों पर स्वरा भास्कर ने कहा- उत्तर प्रदेश सरकार सांप्रदायिक भावना के साथ काम कर रही है