वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नाथूराम गोडसे पर एक नाटक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि बीएचयू में नाथूराम गोडसे पर किए गए एक नाटक में महात्मा गांधी की खराब छवि दिखाई गई है.


अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ जिसे लेकर छात्र समुदाय के बीच मतभेद है. घटना को लेकर कुछ छात्रों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है.

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों ने मराठी नाटक ‘मी नाथूराम गोडसे बोलतोय’ (मैं नाथूराम गोडसे बोल रहा हूं) को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. विश्वविद्यालय परिरसर में कला संकाय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन के दौरान मंगलवार को यह नाटक दिखाया गया था.

बता दें कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या करने के कारण नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा दी गई थी. कुछ संगठनों द्वारा गोडसे का महिमामंडन करने के कारण देश में कई बार विवाद हो चुका है.

यहां देखें बीएचयू में किए गए नाटक का वीडियो: